पाकिस्तान को सहायता देने वाला सबसे बड़ा देश बना चीन
2016-05-31 09:09:20 cri
पाक अखबार《नेशनल न्यूज़》ने 28 मई को रिपोर्ट देते हुए कहा कि पाकिस्तान के आर्थिक मामला विभाग द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई 2015 से अप्रैल 2016 तक के वित्तीय वर्ष के पहले 10 महीनों में पाकिस्तान ने ऋण और मुफ्त सहायता राशि समेत कुल 5 अरब 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर की अंतरराष्ट्रीय सहायता प्राप्त की, जो वार्षिक बजट का 62 प्रतिशत है।
आंकड़ों के मुताबिक एशियाई विकास बैंक यानी एडीबी, अंतरारष्ट्रीय विकास संघ यानी आईडीए और इस्लामिक विकास बैंक यानी आईडीबी ने पाकिस्तान को क्रमशः 77 करोड़ डॉलर, 75 करोड़ डॉलर और 10 करोड़ 60 लाख डॉलर की राशि दी। पाकिस्तान को मदद देने वाले देशों में चीन, ब्रिटेन और अमेरिका पहले तीन स्थान पर हैं, जो क्रमशः 61 करोड़ 90 लाख डॉलर, 25 करोड़ 60 लाख डॉलर और 14 करोड़ 70 लाख डॉलर है।
(श्याओ थांग)