भारत स्थित अस्थाई चीनी कार्यवाहक ल्यू चिनसोंग ने 28 मई को "अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण और विकास की उपलब्धियां" सम्मेलन में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने चित्र प्रदर्शनी को देखा और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नजमा हेपतुल्लाह के साथ मुलाकात भी की।
ल्यू चिनसोंग ने कहा कि चीन और भारत दोनों देशों में व्यापक अल्पसंख्यक जातियां मौजूद हैं। हमारे दोनों देश जातीय क्षेत्रों में आर्थिक विकास और विभिन्न जातियों का समान विकास करने में जुटे हुए हैं। दोनों देशों को आदान-प्रदान मज़बूत कर एक दूसरे से सीखना चाहिए।
नजमा हेपतुल्लाह ने अपने भाषण के दौरान पिछले दो वर्षों में भारत में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त उपलब्धियों का सिंहावलोकन किया। उन्होंने काम-काज शिक्षा, रोजगार प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति, अल्पसंख्यक जातीय हस्तशिल्प के मार्केटिंग से जुड़े नीतिगत महत्व पर ज़ोर भी दिया।
भारत के विभिन्न मंत्रालयों के अधिकारियों, संसद के सदस्यों, अल्पसंख्यक जातियों और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, भारत स्थित विदेशी राजनयिकों और मीडिया संगठनों ने सम्मेलन में भाग लिया।
(ललिता)