चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी(एनपीसी) के अध्यक्ष चांग देच्यांग ने 26 मई को पेइचिंग जन वृहद भवन में भारतीय राष्ट्रपति मुखर्जी से मुलाकात की।
मुलाकात में चांग देच्यांग ने कहा कि इधर के सालों में शांति व समृद्धि के उन्नमुख चीन-भारत रणनीतिक सहयोग साझेदारी संबंध ने चतुर्मुखी तेज विकास के नये काल में प्रवेश किया है। चीन भारत के साथ मिलकर राजनीतिक आपसी विश्वास को प्रगाढ़ करेगा, यथार्थ सहयोग का विस्तार करेगा, जातीय पुनरुत्थान के सपना को साकार करेगा और क्षेत्र यहां तक विश्व की स्थिरता व विकास के लिए और बड़ा योगदान प्रदान करेगा। चीनी एनपीसी भारतीय संसद के साथ मैत्रीपूर्ण संबंधों को आगे विकसित करने को तैयार है।
मुलाकात में मुखर्जी ने कहा कि भारत भारतीय संसद के चीनी एनपीसी के साथ आदान प्रदान व सहयोग बढ़ाने का समर्थन करता है और भारत-चीन अच्छे पड़ोसी जैसी मैत्री को आगे बढ़ाएगा।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|