चीनी औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक आईसीबीसी की पाकिस्तान शाखा की स्थापना की 5वीं वर्षगांठ मनाने का समारोह 23 मई को कराची में आयोजित हुआ। आईसीबीसी की कराची शाखा के प्रबंध निदेशक ह शंगहू ने समारोह में कहा कि वर्ष 2015 तक आईसीबीसी की पाकिस्तान शाखा की कुल पूंजी, कुल देनदारी और शुद्ध मुनाफ़ा अलग-अलग तौर पर वर्ष 2011 की तुलना में 1931 प्रतिशत, 1833 प्रतिशत और 904 प्रतिशत अधिक रहा। पूंजी का पैमाना और मुनाफ़ा प्राप्ति क्षमता दोनों पाकिस्तान में विदेशी बैंकों में पहले स्थान पर रहे। अब आईसीबीसी पाकिस्तान में सबसे बड़ा विदेशी पूंजी बैंक बन गया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2011 में आईसीबीसी की पाकिस्तान शाखा की स्थापना हुई थी। इसके बाद से लेकर अब तक पिछले 5 वर्षों में वह चीन और पाकिस्तान के बीच आपसी लाभ को मज़बूत करने और आर्थिक व्यापारिक आवाजाही को आगे बढ़ाने में जुटा हुआ है।
(श्याओ थांग)