ईरानी उप राष्ट्रपति, सांस्कृतिक विरासत, हस्तशिल्प उद्योग और पर्यटन संगठन के अध्यक्ष सोल्तानी फ़र ने 18 मई को पेइचिंग में आशा जताई कि ईरान और चीन पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग मज़बूत करेंगे, ताकि द्विपक्षीय संबंध आगे बढ़ाया जा सके।
उन्होंने इसी दिन चीन स्थित ईरानी दूतावास में आयोजित एक पर्यटन संबंधी प्रसार सभा में भाग लिया और चाइना रेडियो इन्टरनेशनल के फ़ारसी विभाग के संवाददाता को दिए एक इन्टरव्यू में कहा कि ईरान प्राचीन रेशम मार्ग पर एक महत्वपूर्ण देश है। प्राचीन काल से ही आज तक रेशम मार्ग ईरान-चीन सहयोग का महत्वपूर्ण मंच रहा है। ईरान"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण का लाभ उठाकर पर्यटन जैसे क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग मज़बूत करने को तैयार है।
विश्व में महत्वपूर्ण प्राचीन सभ्यता वाले देशों में से एक होने के नाते ईरान के पास सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन संसाधन प्रचुर संख्या में हैं। लेकिन लम्बे समय में पश्चिमी देशों द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध की वजह से इस देश में पर्यटन उद्योग का विकास पिछड़ा है। पर्यटन से संबंधित बुनियादी संस्थापन का निर्माण अपर्याप्त है। गत वर्ष ईरानी परमाणू मुद्दे के सर्वांगीण समझौते संपन्न होने के बाद ईरान की यात्रा पर आए पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब ईरान को पर्यटन उद्योग के नये विकास का लाभ मिलेगा।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|