वर्ष 2016 चीन (खुनमिंग) - भारत योग सम्मेलन 18 मई को दक्षिण पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में उद्घाटित हुआ। मौके पर एक हज़ार लोगों ने एक साथ योग अभ्यास किया।
मौजूदा 5 दिवसीय योग सम्मेलन का थीम है"दुनिया के साथ मित्रवत अस्तित्व, वसंत के शहर में वसंत का योगा"। सम्मेलन के विषयों में योगा गुरुओं के योगा सिखाना, सामाजिक समुदाय में योगा का प्रवेश और कार्बेनिक स्वास्थ्य सामग्री प्रदर्शनी आदि शामिल हैं।
खुनमिंग शहर के मेयर वांग शील्यांग ने उद्घाटन समारोह में भाषण देते हुए कहा कि योगा भारतीय संस्कृति का मूल तत्व है, जो"प्रकृति और मानव के बीच एकता"की खोज करता है। यह"वसंत शहर"के नाम से मशहूर खुनमिंग से मेलमिलाप है। भावी 5 सालों में खुनमिंग स्वास्थ्य व्यवसायों का जोर विकास करेगा, इससे खुनमिंग में, यहां तक कि संपूर्ण चीन में योगा के विकास को अभूतपूर्व मौका मिलेगा।
वहीं चीन स्थित भारतीय दूतावास के मिनिस्टर डॉ. बाला भास्कर ने विश्वास जताया कि मौजूदा योगा सम्मेलन के आयोजन से भारत-चीन संबंध को और गहराया जाएगा।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|