तिब्बत में इंटरनेट की व्यापकता 60 प्रतिशत से अधिक
2016-05-17 18:12:06 cri
दूरसंचार उद्योग के तेज़ विकास से लाभ उठाते हुए विश्व की छत के नाम से मशहूर तिब्बत पठार देश के दूसरे इलाकें, यहां तक कि दुनिया के साथ ज्यादा घनिष्ठ संपर्क कायम रहा है। हाल के वर्षों में तिब्बत में दूरसंचार उद्योग का जोरदार विकास हुआ है। इंटरनेट की व्यापकता 60 प्रतिशत से अधिक रही, जिससे सामाजिक विकास और नागरिकों के जीवन में भारी सुविधा मिली।
17 मई को"विश्व दूरसंचार और सूचना सामाजिक दिवस"है। तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के संचार प्रबंधन ब्यूरो से मिली खबर के अनुसार, इस वर्ष मार्च तक तिब्बत में मोबाइल इन्टरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 16 लाख 39 हज़ार तक पहुंच गई, और इंटरनेट युजर्स की व्यापकता 60.1 फीसदी हो गई। फिक्स्ड इन्टरनेट ब्रॉडबैंड उपयोगकर्ताओं की संख्या गत वर्ष की तुलना में 22.3 प्रतिशत अधिक रही।
(श्याओ थांग)