चीन-भारत योग सम्मेलन खुनमिंग में
2016-05-16 11:08:54 cri
दक्षिण चीन के युन्नान प्रांत की राजधानी खुनमिंग में 19 से 22 मई तक चीन-भारत योग सम्मेलन का आयोजन होगा। इस मौके पर भारतीय योग की पाँच प्रमुख शाखाओं के 18 गुरु कक्षा देंगे और प्रकृति व स्वास्थ्य के प्रति अपने अनुभव सुनाऐंगे।
गौरतलब है कि भारतीय योग चीन व भारत के बीच आदान प्रदान के मुख्य तरीकों में से एक बन चुका है। खुनमिंग भारत से सटा हुआ है और भारत के साथ पुरानी मैत्रीपूर्ण आवाजाही का इतिहास है। दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के उन्नमुख केंद्र क्षेत्र होने के नाते, खुनमिंग शहर योग सम्मेलन के आयोजन से भारत के साथ गहन सहयोग करना चाहता है और एक साथ योग के केंद्र वाले स्वास्थ्य कार्य का निर्माण करना चाहता है।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|