एच ओ पी ई चीन योग शिखर सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित
2016-05-16 11:00:46 cri
2016 वार्षिक एच ओ पी ई चीन योग शिखर सम्मेलन एवं परंपरागत जीवन विज्ञान और अवसाद रोग की रोकथाम संगोष्ठी 13 मई को पेइचिंग में आयोजित हुआ।
"हैप्पी लाइफ" विषय पर आधारित वर्तमान शिखर सम्मेलन का उद्देश्य है कि लोगों को अवसाद रोग की प्रारंभिक पहचान और इसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
यह संगोष्ठी पीकिंग विश्वविद्यालय के खेल विभाग, योगी योग और "योग डाइजेस्ट" पत्रिका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित की गई है, जिसमें विक्षेषज्ञों का एक मंच और दो दिवसीय खुली कक्षा शामिल हैं। इस दौरान, चीन, भारत और अमेरिका से आने वाले योग गुरु, तंत्रिका विज्ञान विशेषज्ञ, चीनी चिकित्सा विशेषज्ञ और स्वास्थ्य विशेषज्ञ अवसाद की रोकथाम और हृदय के स्वास्थ्य के बारे में अपने विचार प्रकाशित करेंगे।
अंजली