चीनी राज्य पर्यटन ब्यूरो द्वारा 15 मई को प्रकाशित "वर्ष 2015 पर्यटन उद्योग पूंजीनिवेश रिपोर्ट" के अनुसार वर्ष 2015 में चीन के पर्यटन उद्योग में किये गये पूंजीनिवेश की राशि दस खरब युवान से अधिक रही , जो पिछले साल से 42 प्रतिशत अधिक रही । वर्ष 2016 में पर्यटन के पूंजीनिवेश में निरंतर वृद्धि होने लगी है । अनुमान है कि पूरे वर्ष की पूंजीनिवेश रकम 12.5 खरब युवान तक रहेगी । वर्ष 2020 तक पर्यटन उद्योग पूंजीनिवेश की कुल राशि बीस खरब युवान तक रहेगी ।
चीनी राज्य पर्यटन ब्यूरो के उप प्रधान वू वेनश्वेई ने कहा कि वर्ष 2015 में चीन में पर्यटन पूंजीनिवेश के विस्तार के साथ-साथ पूंजीनिवेश कुछ मुख्य बिंदूओं पर केंद्रीत हुआ । पूंजीनिवेश का मुख्य भाग निजी पूंजी है जो समग्र पूंजीनिवेश राशि का 57.4 प्रतिशत है ।
वर्ष 2015 में चीनी तीर्थस्थलों के निर्माण पर सबसे ज्यादा पूंजिनिवेश आकर्षित किया गया और देश के पूर्वी क्षेत्रों में पूंजीनिवेश का केंद्र बना हुआ । और यह भी चर्चित है कि परंपरागत औद्योगिक कारोबारों ने पर्यटन के विकास पर पूंजीनिवेश लगाना शुरू किया है और पर्यटन कंपनियों का विलय और अधिग्रहण बड़ी तेज़ी से किया जा रहा है ।
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 में पर्यटन का पूंजीनिवेश मुख्य तौर पर ग्रामीण पर्यटन, एकीकृत परियोजनाओं, क्रूज जहाज और खेल पर्यटन आदि पर केंद्रित रहा । इसके बाद मनोरंजन, सांस्कृतिक पर्यटन, स्वास्थ्य पर्यटन और विशेष टाउन पर्यटन के विकास में अधिकाधिक पूंजीनिवेश आकर्षित किया जाएगा ।
( हूमिन )
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|