Web  hindi.cri.cn
    पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में खुले महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा-चैलन
    2016-05-12 19:25:26 cri

    नए नियम के अनुसार हवाई अड्डे के टी-1,टी-2 और टी-3 क्षेत्रों में महिलाओ के लिए स्थाई सुरक्षा-चैनल खोले गए हैं। इन चैनलों पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मी महिलाएं है। चीन के विभिन्न क्षेत्रों में हवाई अड्डों ने अपनी अपनी वस्तुस्थिति के अनुसार जांच-काम को बखूबी अंजाम देने किए समय समय पर नए कदम उठाए हैं। उदाहरणार्थ शांगहाई के फूतुंग एयरपोर्ट पर पुरूषों के लिए विशेष सुरक्षा-चैनल खोले गए हैं। ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि पुरूष यात्री आम तौर पर अपने साथ कम सामान लेते हैं। उन्हें सुरक्षा-जांच-प्रक्रिया में कम समय लगता है और उनसे फटाफट निपटने से सुरक्षा-चैनल निर्बाध हो सकता है। इससे वे लाइन में खड़े होने की तकलीफ से बच सकते हैं और समय बचा सकते हैं, बल्कि महिलाओं एवं बच्चों को सुरक्षा-चैलन की अधिक सुविधा मिल सकती है।

    1 2 3 4
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040