चीन-अमरीका बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा वार्ता आयोजित
2016-05-12 16:34:45 cri
7वीं चीन-अमरीका रणनीतिक और आर्थिक वार्ता में संपन्न उपलब्धियों को अमल में लाने के लिये 10 मई को पहली चीन-अमरीका बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा वार्ता वॉशिंगटन में आयोजित हुई।
चीनी विदेश मंत्रालय के सैन्य नियंत्रण विभाग के प्रभारी वांग छुन और अमरीकी सहायक विदेश मंत्री फ्रैंक रॉस ने मौजूदा वार्ता की अध्यक्षता की। दोनों पक्षों ने बाह्य अंतरिक्ष संबंधी नीति, द्विपक्षीय बाह्य सुरक्षा सहयोग समेत कई मामलों पर विचारों का आदान प्रदान किया और संबंधित सहमति बनाई। दोनों पक्ष इस साल के अंत से पहले दूसरी बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा वार्ता आयोजित करने पर सहमत हुए हैं। (रूपा)