Web  hindi.cri.cn
    तिब्बती प्रतिनिधि मंडल की भारत यात्रा
    2016-05-11 12:28:19 cri

    भारत की यात्रा पर आए तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के एनपीसी प्रतिनिधि मंडल ने 10 मई को भारतीय लोकसभा के कुछ सांसदों के साथ संगोष्ठी आयोजित कर बातचीत की।

    प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष, तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के एनपीसी की स्थाई समिति के उपाध्यक्ष श्यू श्वेक्वांग ने भारतीय सांसदों को तिब्बत में आर्थिक और सामाजिक विकास की स्थिति से अवगत कराया और हाल के वर्षों में तिब्बत और भारत के विभिन्न क्षेत्रों में संबंध के विकास पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि तिब्बत स्वायत्त प्रदेश भारत के पड़ोस में स्थित है। स्वायत्त प्रदेश के विभिन्न जगत भारत के बीच सहयोग के विकास को अधिक महत्व देते हैं और सिलसिलेवार कदम भी उठाए हैं। आशा है कि भारत सीमा व्यापार के विस्तार, दोनों पक्षों के बीच व्यक्तियों की आवाजाही में सुविधा, सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे क्षेत्रों में अधिक खुले और सक्रिय रूख अपनाएगा।

    भारतीय सांसद ने आर्थिक और सामाजिक विकास के क्षेत्र में तिब्बत में प्राप्त कामयाबियों का उच्च मूल्यांकन किया और प्रतिनिधि मंडल की भारत यात्रा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वे भारत और चीन के तिब्बत के बीच आर्थिक और व्यापारिक सहयोग तथा मानविकी आदान-प्रदान को आगे बढ़ाने को तैयार हैं।

    (श्याओ थांग)

    1 2
    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040