महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री के साथ
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी(सीपीसी) की केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, शांगहाई के शीर्ष नेता हान चंग के नेतृत्व में सीपीसी प्रतिनिधि मंडल ने 5 से 9 मई तक भारत की यात्रा की।
यात्रा के दौरान हान चंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय राजनीतिज्ञों से मुलाकात की और नई दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई का निरीक्षण दौरा किया। प्रतिनिधि मंडल ने विज्ञान, तकनीक, सृजन, बैंकिंग और आईटी सेवा जैसे विषय शामिल होने वाले चीन-भारत सहयोग मंच में भाग लिया और शांगहाई तथा भारत के महत्वपूर्ण शहरों के बीच आदान प्रदान एवं सहयोग बढ़ाया।
हान चंग ने कहा कि चीन और भारत विश्व की बहुध्रुवीकरण प्रक्रिया में अहम शक्ति बन गई हैं। वर्तमान में चीन"एक पट्टी एक मार्ग"के निर्माण में सक्रिय है, भारत"एक पट्टी एक मार्ग"के महत्वपूर्ण देशों में से एक है। विश्वास है कि चीन और भारत के बीच समानता और आपसी लाभ, सर्वांगीण सहयोग से दोनों देशों के लिए ही नहीं, एशिया, यहां तक कि पूरी दुनिया को लाभ मिलेगा।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|