भेंट वार्ता के दौरान हान चंग ने मोदी को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग का अभिवादन पहुंचाया और कहा कि वर्ष 2014 में शी चिनफिंग ने भारत की सफल यात्रा की, और वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने चीन की सफल यात्रा की। दोनों देशों के नेताओं ने चीन और भारत के बीच रणनीतिक सहयोगी साझेदार संबंध को गहराने, अधिक घनिष्ठ विकासशील साझेदारी संबंध की स्थापना करने को लेकर महत्वपूर्ण आम सहमतियां प्राप्त कीं। चीन भारत के साथ मिलकर दोनों देशों के नेताओं द्वारा संपन्न महत्वपूर्ण सहमतियों को अमलीजामा पहनाने, द्विपक्षीय संबंध के बेहतर व तेज़ विकास को आगे बढ़ाने, विभिन्न क्षेत्रों में आपसी लाभ वाले सहयोग को मज़बूत करने को तैयार है। शांगहाई शहर भारत के साथ स्थानीय सहयोग के लगातार विस्तार करने को भी तैयार है, ताकि दोनों देशों के बीच वास्तविक सहयोग, द्विपक्षीय संबंध की मज़बूती के लिए सक्रिय भूमिका अदा कर सके।
नरेंद्र मोदी ने कहा हान चंग से राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग को शुभकामनाएं पहुंचाने को कहा। उनका कहना है कि दोनों देशों की समान कोशिशों से चीन-भारत संबंध में आनंदित कामयाबियां हासिल हुईं। भारत द्विपक्षीय संबंध के विकास पर पक्का विश्वास करता है और उम्मीद करता है कि अर्थतंत्र, व्यापार, पर्यटन और मानविकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग मज़बूत होंगे। इसके साथ ही स्थानीय वास्तविक सहयोग की विशेष भूमिका निभाते हुए चीन-भारत संबंध को और ऊंचे स्तर तक पहुंचाया जा सकेगा।
(श्याओ थांग)