कोलकाता स्थित चीनी जनरल कांसुलेट और शांति निकेतन विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित टैगोर और चीन शीर्षक संगोष्ठी 7 मई को कोलकाता में आयोजित हुई। कोलकाता स्थित चीनी जनलर कांसुलर मा चानवू और टैगोर के संतान अमितेंद्रनाथ टैगोर, शांतिनिकेतन विश्वविद्यालय के उप प्रधान स्वप्न के. दत्ता और भारत के विभिन्न जगतों के व्यक्तियों समेत करीब 100 लोगों ने संगोष्ठी में भाग लिया।
जनरल कांसुलर मा चानवू ने कहा कि रविन्द्रनाथ टैगोर के जन्म की 155 जयंती के उपलक्ष्य में चीन-भारत संबंध के तेज़ विकास के नए युग की पृष्ठभूमि में मौजूदा संगोष्ठी आयोजित हुई। इसका उद्देश्य है कि टैगोर की चीन-भारत मैत्री से संबंधित अवधारणा का प्रसार प्रचार, चीन-भारत मैत्री को गहराने और दोनों देशों के बीच मानविकी और दूसरे क्षेत्रों में सहयोग और आदान प्रदान मज़बूत करना है।
(श्याओ थांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|