विश्व बैंक द्वारा प्रस्तुत 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता परियोजना 8 मई को बांग्लादेश में शुरु हुई। इस राशि का प्रयोग बांग्लादेश में युवा तकनीकी प्रशिक्षण और रोज़गार शिक्षा में किया जाएगा।
विश्व बैंक द्वारा जारी एक ब्यान में कहा गया कि इस परियोजना के तहत बांग्लादेश के 4 लाख 20 हज़ार गरीब विद्यार्थियों को रोज़गार तकनीकी मार्गदर्शन किया जाएगा। इन विद्यार्थियों को देश-विदेश में रोज़गार पाने में मदद मिलेगी।
बांग्लादेश, भूटान, और नेपाल स्थित विश्व बैंक के प्रतिनिधि गिम्याओ फ़ान ने कहा कि कुशल श्रम तकनीक श्रमिकों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए अहम है। बांग्लादेश को शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण जैसे क्षेत्रों में निवेश की आवश्यकता है। इस परियोजना से बांग्लादेश में रोज़गार तकनीकी प्रशिक्षण का स्तर उन्नत किए जाने के साथ ही इस देश में सुधार को आगे बढ़ाने और उसकी भूमंडलीय प्रतिस्पर्द्धा शक्ति उन्नत किए जाने में मददगार सिद्ध होगी।
(श्याओ थांग)