सऊदी अरब स्थिर तेल नीति बरकरार रखेगा : खालिद अल-फलीह
2016-05-09 10:17:44 cri
सऊदी अरब के नये तेल मंत्री खालिद अल-फलीह ने 8 मई को कहा कि सऊदी अरब स्थिर तेल नीति बरकरार रखेगा।
खालिद अल-फलीह ने एक ब्यान में कहा कि सऊदी अरब अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा बाजार में अहम भूमिका निभाता रहेगा और दुनिया के सबसे विश्वसनीय ऊर्जा आपूर्तिकर्ता के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत करेगा।
सऊदी अरब के राजा सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद ने 7 मई को खालिद अल-फलीह को ऊर्जा, उद्योग और खनिज संसाधन का मंत्री नियुक्त किया। उन्होंने अलिएल-नैमी का स्थान लिया जिन्होंने पिछले 20 से ज्यादा सालों तक सऊदी तेल नीति पर पकड़ बनायी हुई थी।
सऊदी अरब ने तेल निर्भरता से मुक्त होने के लिए 25 अप्रैल को "सऊदी 2030 विजन" नामक आर्थिक परिवर्तन कार्यक्रम की घोषणा की थी। देश के राजा सलमान ने 7 मई को कार्यक्रम का कार्यान्वयन के लिए सरकारी तंत्र का उचित पुनर्गठन और मंत्रियों में फेरबदल किया।
(अखिल पाराशर)