वित्तीय प्रणाली की स्थिरता के लिए फेडरल रिजर्व का नया नियम
2016-05-04 18:39:59 cri
बड़े व जटिल वित्तीय संस्थानों की व्यवस्थित रूप से दिवालिएपन को मदद देने के लिए फेडरल रिजर्व ने 3 मई को नया नियम पेश करने का प्रस्ताव किया। ताकि अव्यवस्थित दिवालिएपन की वित्तीय प्रणाली प्रबंधन को नुकसान होने से रोका जा सके। गौरतलब है कि 2008 में लीमैन ब्रदर्स के दिवालियापन से वित्तीय संकट पैदा हुआ।
प्रस्तावित नए नियमों के मुताबिक अमेरिका के 8 व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंक और अमेरिका में ऑपरेटिंग विदेशी व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंक ग्राहकों के साथ हस्ताक्षर कर वित्तीय अनुबंधों में प्रावधान कर सकते हैं कि व्यवस्थित महत्वपूर्ण बैंकों के दिवालिया होने की स्थिति में 48 घंटों के भीतर अनुबंध समाप्त नहीं किया जाएगा।
इस नियम के बारे में अब से 5 अगस्त तक लोगों से राय मांगी जाएगी।
(नीलम)