2016 चीन-भारत इंटरनेट वार्ता 30 अप्रैल को भारत के गुड़गांव में आयोजित हुई। भारत स्थित चीनी दूतावास के कार्यवाहक राजदूत ल्यू चिनसोंग ने वार्ता में भाग लिया और भाषण भी दिया। भारत के हरियाणा के पूंजी संवर्द्धन केंद्र के मैनेजर सली, अलीबाबा ग्रुप के उप निदेशक शी तुंगवेई, भारतीय स्नेपडील के उप निदेशक विकास बांगा और चीनी कांसुलर ली पोच्वन एवं श्येई लीयेन मौके पर उपस्थित थे।
अपने भाषण से पहले ल्यू चिनसोंग ने चीनी स्मार्ट फोन कारोबार ओपो का एक विज्ञापन दिखाया, जिसमें एक लड़के व लड़की की प्रेम कहानी दर्शायी गयी। उन्होंने कहा कि विज्ञापन के डिजाइन में भारत के प्रति चीनी कारोबार की गहरी समझ व सहयोग का उत्साह प्रतिबिंबित है। भारत में व्यापार का विस्तार करने के लिए चीनी आईटी एवं इंटरनेट के कारोबारों को स्केल, स्मार्ट एवं स्वीट तीन शब्दों पर ध्यान देना चाहिए।
साथ ही ल्यू चिनसोंग ने भारत के ऑनलाइन पेई प्लेटफार्म पेटीएम के संस्थापक शर्मा एवं अबीबाबा के सीईओ मा युन के बीच सहयोग की कहानी भी सुनायी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट बाजार में चीन व भारत की कुछ समानताएं हैं, यानी दोनों की बड़ी आबादी, बड़े पैमाने वाले नेदीजन एवं उपभोक्ता हैं। इसलिए दोनों के बीच सहयोग की भारी संभावना है। अब चीन व भारत अलग अलग तौर पर इंटरनेट प्लस एवं डिजिटल भारत की नीतियां अपना रहे हैं। दोनों देशों की उपरोक्त नीतियां मिलकर और बड़े पैमाने पर सहयोग किया जा सकता है।
ल्यू चिनसोंग ने चीनी कारोबारों द्वारा भारत के स्थानीय रीति-रिवाजों से मिलने के लिए प्रयास करने की कुछ कहानियां भी सुनायीं।
अंत में ल्यू चिनसोंग ने कहा कि हाल में चीन व भारत दोनों देशों के संबंध स्वस्थ व स्थिर रूप से आगे विकसित हो रहे हैं। विभिन्न क्षेत्रों में दोनों का सहयोग मजबूत किया जा रहा है। चीन व भारत के इंटरनेट कारोबारों को द्विपक्षीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और गैरसरकारी मैत्री की प्रमुख शक्ति बननी चाहिए।
चीता मोबाइल, याहमोबी, लिओमास्टर, मिल्कबास्केट आदि इंटरनेट कारोबार और फूशिंग, हली, हुंगशान आदि वीसी फर्म्स, 100 से ज्यादा भारतीय उद्यमियों की टीमें, चीन व भारत के पत्रकार सहित 200 से ज्यादा लोग इस गतिविधि में उपस्थित थे। लोगों ने चीन व भारत के ई-कॉर्मस एवं आईटी क्षेत्र में सहयोग एवं निहित मौके, भारत में वीसी परिस्थितिकी आदि मुद्दों पर चर्चा की।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|