2016 चीन-भारत इंटरनेट वार्तालाप 30 अप्रैल को भारत के गुड़गांव में आयोजित हुई। चीन व भारत से आए इंटरनेट कारोबारों और संस्थाओं ने इंटरनेट क्षेत्र में सहयोग की मौजूदा स्थिति और निहित मौके आदि मुद्दों पर वार्ता की। दोनों पक्षों ने चीन-भारत इंटरनेट उद्योग के सहयोग संघ की स्थापना भी की।
भारत स्थित चीनी दूतावास के कार्यवाहक राजदूत ल्यू चिनसोंग ने वार्ता में भाग लिया और भाषण भी दिया। उन्होंने कहा कि चीन व भारत के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग का पैमाना स्थिर रूप से विस्तृत हो रहा है, जिसमें इंटरनेट और विज्ञान व तकनीक उद्योग में सहयोग दिन ब दिन गहरा होता रहता है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट भविष्य में चीन व भारत के आर्थिक व व्यापारिक सहयोग में एक अनिवार्य भाग बन सकेगा।
अलीबाबा ग्रुप के उपडिरेक्टर शी तुंगवेई और भारतीय स्नेपडील के उपडिरेक्टर विकास बांगा ने भी भाषण में कहा कि इंटरनेट के क्षेत्र में चीन व भारत के बीच अनेक निहित शक्ति मौजूद है, जो दोनों देशों के लोगों के लिए बड़ा मौका होगा।
वार्ता में उपस्थित 100 से ज्यादा चीन व भारत के इंटरनेट के कारोबारों ने ई-व्यापार क्षेत्र में सहयोग के अवसर और चीनी इंटरनोट कारोबारों द्वारा क्यों भारत से सहयोग करने आदि मुद्दों पर गहन रूप से वार्तालाप की।
खबर है कि 2016 चीन-भारत इंटरनेट वार्तालाप का चीनी भाग इस साल के आखिर में पेइचिंग में आयोजित होगी।
(श्याओयांग)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|