सूरूज़ सरकार की दुकान चीनी सामानों और मेड इन चाइना मोबाइल फोन, डिवाइसों से भरी हुई है। बांग्लादेश की मशहूर अंडरपास मार्किट में इलेक्ट्रॉनिक सामान, डिवाइस और गैजेट्स बेचे जाते हैं, जिन्हें चीन से मंगवाए जाते हैं।
वहां के दुकानदारों का कहना है कि पूरे बांग्लादेश में इस मार्किट का काफी नाम है। यहां पर सही दाम में अच्छी क्वालिटी के डिवाइस और सामान मिलते हैं।
उनका कहना है कि चाइनिज स्मार्टफोन ब्रांड जैसे ह्वावेई, जीटीई, ओप्पो आदि जो कुछ ही सालों में बहुत लोकप्रिय हुए हैं, के अलावा ऐसे बहुत से चीनी उत्पादक भी हैं जिनका ज्यादा जाना-पहचाना नाम नहीं हैं, वे भी बांग्लादेश के मोबाइल फोन मार्किट में अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं।
सूरूज़ सरकार, जो अक्सर चीन जाते रहते हैं का कहना है कि हम यहां चीन से हाई-क्वालिटी का सामान मंगवाते हैं। वो हमें अच्छी सेवा देते हैं और ऑफिशियल गांरटी के साथ सामान बेचते हैं। हम अक्सर अपने ग्राहकों को चीनी सामानों से संतुष्ट और खुश होते देखते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सामानों के अलावा, चीन और बाकी रूपों में भी बहुत अच्छा देश है। चीन एक लाजवाब देश है। वहां आर्थिक और सुरक्षा स्थिति बहुत अच्छी है। चीनी लोग विदेशी लोगों के प्रति काफी दयालु और सेवा भाव रखते हैं। एक बार मुझे हवाई टिकट में परेशानी हुई, तो उन्होंने मेरी मदद करने में जी-जान लगा दी। चीनी लोगों की तरह, चीनी सामान भी बहुत ही विश्वसनीय और भरोसेमंद हैं।
(अखिल पाराशर)