Web  hindi.cri.cn
हिन्द महासागर में सुरक्षा की गारंटी के लिए विभिन्न देशों की समान कोशिश: श्रीलंकाई विदेश मंत्री
2016-04-30 17:04:24 cri

श्रीलंका के विदेश मंत्री मंगला समरवीरा ने 29 अप्रैल को कहा कि हिन्द महासागर में सुरक्षा की गारंटी के लिए विभिन्न देशों की समान कोशिश होनी चाहिये ।

पेइचिंग में आयोजित एशियाई विश्वास विदेश मंत्री सम्मेलन में भाग लेते हुए समरवीरा ने कहा कि श्रीलंका और चीन के बीच पारस्परिक विश्वास मौजूद है, और श्रीलंका चीन के साथ सुरक्षा का सहयोग करने को तैयार है । साथ ही श्रीलंका दूसरे देशों के साथ भी सहयोग कर इस क्षेत्र में शांति की रक्षा करेगा ।

उन्होंने कहा कि एशिया के पुनरुत्थान के साथ-साथ हिन्द महासागर का स्थान भी उन्नत होने लगा है । हिन्द महासागर की सुरक्षा विश्व के आर्थिक भविष्य से भी संबंधित है । भावी दर्जनों सालों में चीन और भारत विश्व अर्थतंत्र के विकास में दो प्रमुख महाशक्तियां रहेंगे । एशिया की शांति व सुरक्षा से विश्व के विकास पर प्रभाव पड़ेगा । इसलिए विभिन्न देशों को हिन्द महासागर की शांति की रक्षा करना ही चाहिये ।

समुद्रीय सुरक्षा के सहयोग के प्रति मंगला समरवीरा ने कहा कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग करने का अच्छा भविष्य होगा । विश्लेषकों का मानना है कि चीन और श्रीलंका समुद्रीय सुरक्षा के सवाल पर एक दूसरे की सहायता कर सकेंगे । श्रीलंका समुद्रीय आतंकवाद के मुकाबले में काफी समर्थ है , वह अपने समुद्री स्थान के सहारे दूसरे देशों को समुद्रीय सहायता प्रदान करेगा । उधर चीन भी श्रीलंका को सैन्य प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकी का समर्थन कर सकेगा । दोनों देश आतंकवाद और समुद्री डाकू के विरूद्ध कदम उठाएंगे और कदम ब कदम सुरक्षा सहयोग का विस्तार कर सकेंगे ।

( हूमिन )

आप  की  राय  लिखें
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040