कच्चे तेल की प्रति बैरल कीमत 41 डॉलर रहने का अनुमानः विश्व बैंक
2016-04-27 15:17:47 cri
विश्व बैंक ने 26 अप्रैल को वर्ष 2016 में कच्चे तेल की प्रति बैरल कीमत 37 से 41 डॉलर तक रहने का अनुमान लगाया। विश्व बैंक ने माना कि कच्चे तेल की सप्लाई की अतिरिक्त स्थिति आरामदायक होगी।
विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बाजार धारणा सरल होने और डॉलर कमज़ोर होने के कारण कच्चे तेल की बाजार में सप्लाई की अतिरिक्त स्थिति आरामदायक होगी। इसलिए इस वर्ष कच्चे तेल की प्रति बैरल कीमत 37 से 41 डॉलर तक रहने का अनुमान लगाया गया है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि ओपेक देशों का कच्चा तेल उत्पादन अधिक होता, और गैर-ओपेक देशों का कच्चा तेल उत्पादन कम नहीं होता, तो कच्चे तेल की कीमत और गिरावट में आशंका कम ही है।
देव