Web  hindi.cri.cn
    निवेशकों के लिए कारगर माहौल बनाने हेतु नये बिल पास किये जाएंगे : श्रीलंकाई विदेशमंत्री
    2016-04-26 13:39:07 cri
    श्रीलंका को उम्मीद है कि निवेश के हितकर के लिए एक अधिक कुशल, गतिशील और सुरक्षित कारोबारी माहौल बनाने हेतु जून तक संसद में नये बिल पेश किये जाएंगे। श्रीलंका के विदेशमंत्री मंगला समरवीरा ने सोमवार को यह बात कही।

    समरवीरा ने अपने स्वीडिश समकक्ष मार्गोट वॉलस्टोर्म, जो रविवार को एक सरकारी यात्रा पर श्रीलंका पहुंचे थे, के साथ विचार-विमर्श करने के बाद मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि श्रीलंका भारत और पाकिस्तान के साथ मौजूदा मुक्त व्यापार समझौतों को मजबूत कर उपमहाद्वीप के लिए बाजार को पहुंच में लाने के लिए सुधार कर रहा है। साथ ही, चीन जैसे उभरते बाजारों के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए भी बातचीत कर रहा है।

    इसलिए, उन्होंने कहा कि सरकार को पूरा भरोसा है कि वॉलस्टोर्म के नेतृत्व वाली स्वीडिश व्यापार प्रतिनिधिमंडल को उपमहाद्वीप और हिंद महासागर रिम के लिए श्रीलंका एक आकर्षक प्रवेश द्वार के रूप में नजर आएगा।

    उन्होंने कहा कि निवेश के हितकर के लिए एक अधिक कुशल, गतिशील और सुरक्षित कारोबारी माहौल बनाने हेतु जून तक संसद में कई नये बिल पेश किये जाएंगे। तब जाकर श्रीलंका सही मायने में बिजनस के लिए खुला होगा।

    बता दें कि स्वीडन और श्रीलंका दोनों देशों ने विकास सहायता, द्विपक्षीय व्यापार, पर्यटन और निवेश में साझेदारी को मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

    (अखिल पाराशर)

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040