आगामी दस सालों के भीतर चीन में तीन खाद्य फसलों का क्षेत्रफल होगा कम
2016-04-25 13:41:45 cri
चीनी कृषि मंत्रालय की बाजार पूर्वचेतावनी विशेषज्ञ कमेटी द्वारा हाल में जारी पेइचिंग में चीनी कृषि भविष्यवाणी रिपोर्ट (2016-2025) का अनुमान है कि आगामी 10 सालों के भीतर चीन में धान, गेंहू और मकई की फसल का क्षेत्रफल कम होगा, और प्रति इकाई के उत्पादन की उन्नति से अनाज की सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।
रिपोर्ट मे अनुमान लगाया गया है कि कृषि प्रौद्योगिकी का अनुसंधान व विकास, प्रसार और सेवा प्रणाली लगातार संपूर्ण होने के चलते धानों की प्रति इकाई क्षेत्र उपज स्थिर रूप से बढता रहेगा, आगामी 10 वर्षों में धानों का उत्पादन आम तौर पर स्थिर बना रहेगा।
रिपोर्ट के विचार में अनुमान है जलवायु के कारण 2016 में चीन में गेंहू के उत्पादन में एक करोड़ टन की कमी होगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि जबकि 2016 में खाद्य वनस्पति तेल की आत्मनिर्भरता दर गिरकर 30 प्रतिशत तक जा पहुंचेगी, लेकिन सोयाबीन की फसल का क्षेत्रफल पिछले 6 वर्षों में पहली बार बढ़ेगा।
(रूपा)