21वां विश्व पुस्तक दिवस और अपना 7वां राष्ट्रीय पुस्तक दिवस मनाने के लिए पाकिस्तान के इस्लामाबाद में 22 अप्रैल से राष्ट्रीय पुस्तक उत्सव आयोजित किया जा रहा है । इस तीन दिवसीय पुस्तक उत्सव में प्रकाशनकारी, लेखक, शिक्षक तथा दूसरे सांस्कृतिक सूत्रों की भागीदारी में सिलसिलेवार गतिविधियां आयोजित हो रही हैं ।
पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने उत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और कहा कि पुस्तक पढ़ना जानकारियों का स्रोत है । पुस्तक पढ़ने से समाज में उग्रवादी विचारधाराओं को दूर किया जा सकेगा और नागरिकों के नैतिक मूल्यों का सुधार भी किया जा सकेगा । उन्होंने कहा कि परंपरागत पुस्तकों को छोड़कर आधुनिक मीडिया के जरिये पुस्तक पढ़नी चाहिये । और इंटरनेट पुस्तकालय स्थापित करने से पुस्तक पढ़वाना चाहिये ।
राष्ट्रीय पुस्तक उत्सव हजारों लोगों को आकर्षित कर रहा है । उत्सव में लोगों ने अपनी पसंद की पुस्तक खरीदने के अलावा आपस में जानकारियों का आदान प्रदान करने का आनन्द भी उठाया है ।
( हूमिन )