भारतीय रक्षा मंत्री से फान छांगलोंग की मुलाकात
2016-04-19 08:52:19 cri
चीनी सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष फान छांगलोंग ने 18 अप्रैल को पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए भारतीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मुलाकात की।
फान छांगलोंग ने कहा कि चीन हमेशा से रणनीतिक और दूरगामी दृष्टि से चीन-भारत संबंध देखता है, विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों की सेनाओं के बीच आदान-प्रदान और सहयोग को आगे बढ़ाने को तैयार है, ताकि दोनों देशों के बीच संबंध की शांति, स्थिरता और दोनों देशों की समान समृद्धि के लिए योगदान किया जा सके।
मनोहर पर्रिकर ने कहा कि भारत चीन के साथ संबंध पर बड़ा ध्यान देता है। भारत को आशा है कि चीन के साथ रक्षा और सैन्य क्षेत्रों में आदान-प्रदान को आगे बढ़ाया जाएगा, सीमा की सुरक्षा और स्थिरता की रक्षा करने, आतंकवाद पर हमला करने जैसे क्षेत्रों में सहयोग की और अच्छी व्यवस्था की स्थापना की जाएगी।
(वनिता)
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|