छंगतु में हिमालयन एयरलाइन्स का प्रचालन शुरू होगा
2016-04-19 08:57:45 cri
नेपाली राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो, नेपाल स्थित चीनी दूतावास और नेपाली पर्यटन एजेंसी संघ ने 18 अप्रैल को दक्षिण पश्चिमी चीन के सछ्वान प्रांत की राजधानी छंगतु में "वर्ष 2016 नेपाल पर्यटन प्रसार सभा" आयोजित की। नेपाल से आए 29 पर्यटन एजेंसियां, हॉटल और पर्यटन से संबंधित कारोबार, नेपाली राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के अधिकारी समेत प्रतिनिधियों ने अपने नवीनतम पर्यटन उत्पादों और स्थलों का प्रचार-प्रसार किया।
हाल के वर्षों में नेपाल छंगतु के कई पर्यटकों का नया गंतव्य स्थल बन गया है। दोनों क्षेत्रों में मैत्रिपूर्ण आवाजाही लगातार विकसित हो रही है। एयर चाइना ने छंगतु से काठमांडू तक की उड़ान शुरू की है।
नेपाली राष्ट्रीय पर्यटन ब्यूरो के संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि मुख्यालय काठमांडू में स्थित हिमालयन एयरलाइन्स ने छंगतु में पर्यटन बाज़ार के विस्तार के लिए इस शहर में अपना प्रचालन शुरू करने की योजना बनाई है। पर्यटकों को सुविधा देने के लिए नेपाल छंगतु में कौंसुलेट स्थापित करने पर सोच-विचार कर रहा है।
(श्याओ थांग)









