ईरान तेल के उत्पादन को सीमित करने को नहीं स्वीकारेगा
2016-04-18 10:52:02 cri
ईरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उसके हिस्से और उत्पादन की बहाली नहीं छोड़ेगा। किसी भी स्थिति में ईरान अपने ऐतिहासिक अधिकार और विश्व कच्चे तेल के बाजार में अपना हिस्सा नहीं छोड़ेगा। ईरान के तेल मंत्री बिजन झांगनेह ने 17 अप्रैल को यह बात कही।
इस साल जनवरी में यूरोपीय संघ और अमरीका ने ईरान पर लगाए गए आर्थिक प्रतिबंध को हटाने की घोषणा की। इसके बाद ईरान ने कम समय में रोज़ 10 लाख बैरल कच्चो तेल का निर्यात करने की घोषणा की, ताकि प्रतिबंध से पहले की उत्पादन स्थिति बहाल की जा सके।
सऊदी अरब, रूस, वेनेजुएला, संयुक्त अरब अमीरात समेत 18 तेल उत्पादन देशों ने 17 अप्रैल को कतर की राजधानी दोहा में तेल के उत्पादन को रोकने के प्रस्ताव पर विचार-विमर्श किया। लेकिन अभी तक कोई समझौता संपन्न नहीं हुआ है।
(वनिता)