नेपाल : प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए पंचवर्षीय रणनीतिक योजना का अनावरण
2016-04-18 09:59:56 cri
नेपाल ने रविवार को देश में कनेक्टिविटी में सुधार करने के उद्देश्य से राजमार्गों, सड़कों, पुलों और रेलवे सहित प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक पंचवर्षीय रणनीतिक योजना की घोषणा की।
नेपाल के भौतिक बुनियादी ढांचा और यातायात मंत्रालय द्वारा अनावरण किये गये विकास योजना के तहत, चीन और नेपाल को जोड़ने वाले अर्निको राजमार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शीर्ष प्राथमिकता पर है, जो गत वर्ष 25 अप्रैल को आए भूकंप में नष्ट हो गया था।
योजना को जारी करने के दौरान, देश के उप प्रधानमंत्री बिजया कुमार गछादर, जो भौतिक बुनियादी ढांचा और यातायात मंत्रालय के प्रभारी भी है, ने कहा कि सरकार ने देश भर में सड़क और राजमार्ग के विकास को प्रमुख रूप से प्राथमिकता दी है।
मंत्रालय के पास तीन सालों के भीतर 87 निलंबन पुलों के साथ-साथ पहाड़ी सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए एक योजना है।
(अखिल पाराशर)