आर्थिक विकास के लिए चीन उपभोक्तावाद को सुधारने का कदम उठा सकता है - लोगार्ड
2016-04-15 19:00:45 cri
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) प्रमुख क्रिस्टीन लोगार्ड ने 14 अप्रैल को कहा कि चीन अपने आर्थिक बदलाव की प्रक्रिया में उपभोक्तावाद को सुधारना यानी उपभोग के तरीकों में सुधार करना, सेवा उद्योग के विकास को बढ़ावा देना और अर्थव्यवस्था के विशिष्ट क्षेत्रों को खोलना जैसी कार्रवाईयों के जरिए स्थिर आर्थिक विकास को बनाए रख सकता है।
लोगार्ड ने आईएमएफ और विश्व बैंक की वसंत बैठक के प्रेस सम्मेलन में कहा कि चीन ने हाल ही में आर्थिक विकास के लिए सिलसिलेवार कदम उठाया है। इसलिए आईएमएफ ने चीन के कम अवधि आर्थिक वृद्धि की उम्मीद को बढ़ाया है।
लोगार्ड ने कहा कि चीन को ऋण वृद्धि पर नियंत्रण करना चाहिए। चीन आईएमएफ की सुधार प्रक्रिया में ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
(नीलम)