चीनी आयात-निर्यात उत्पाद का 119वां मेला शुरू
2016-04-15 18:41:44 cri
चीनी आयात-निर्यात उत्पाद का 119वां मेला 15 अप्रैल को शुरू हुआ। मेले के प्रेस प्रवक्ता श्यू पिन ने परिचय में कहा कि पिछले कुछ वर्षों में हर साल दो बार मेले का आयोजन किया जाता है। हर मेले में करीब 24 हजार घरेलू कारोबार भाग लेते हैं, जबकि 90 प्रतिशत से ज्यादा मझौले और छोटे कारोबार हैं। तथ्य से साबित हुआ है कि चीन में मझौले और छोटे कारोबारों की अपेक्षाकृत ऊंची अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा शक्ति बरकरार बनी हुई है।
विश्व के सबसे महत्वपूर्ण व्यापारी प्लेटफार्मों में से एक होने के नाते चीनी आयात-निर्यात उत्पाद के मेले ने चीनी कारोबारों के अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में प्रवेश करने के लिए अनेक समर्थन दिये। इस बार के मेले में प्रदर्शनी पैवेलियन की फीस में 18 प्रतिशत की कटौती हुई है, जिससे कारोबारों को और ज्यादा लाभांश मिलेगा।
(श्याओयांग)