पहली तिमाही में चीनी जीडीपी में 6.7 प्रतिशत की वृद्धि
2016-04-15 16:59:16 cri
चीन के राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 15 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2016 की पहली तिमाही में चीनी सकल घरेलू उत्पाद 158 खरब 52 अरब 60 करोड़ युआन तक जा पहुंचा, जो गत वर्ष की तुलना में 6.7 प्रतिशत अधिक है।
कृषि उद्योग का 8 खरब 80 अरब 30 करोड़ युआन तक पहुंचा, जिसमें 2.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई, दूसरे उद्योग का 59 खरब 51 अरब युआन तक पहुंचा, जिसमें 5.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और तीसरे उद्योग का 90 खरब 21 अरब 40 करोड़ युआन तक पहुंचा, जो 7.6 प्रतिशत तक पहुंच गई।
चीन के राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता शेंग लाई यून ने कहा कि वर्तमान में चीनी आर्थिक वृद्धि स्थिर गति से बढ़ रही है, ढांचागत समायोजन अच्छी तरह से हो रहा है और कुछ मुख्य आंकड़ों में सकारात्मक बदलाव हो रहा है।
देव