पहली तिमाही में चीन का आर्थिक सूचकांक अच्छा रहा
2016-04-13 18:51:34 cri
चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी के प्रेस प्रवक्ता ने 13 अप्रैल को कहा कि पहली तिमाही में चीन में सामाजिक बिजली सप्लाई, पूंजी, कीमतों का स्तर, कारोबारों का लाभांश और वित्तीय आय आदि अहम आर्थिक सूचकांक बेहतर दिखाई दिये हैं और सक्रिय तत्व बढ़ रहे हैं। चीनी अर्थव्यवस्था की अच्छी शुरूआत साकार हुई है और अर्थतंत्र स्थिर रूप से विकसित हो रहा है।
इस साल के फरवरी के अंत तक चीनी राष्ट्रीय विकास व सुधार कमेटी द्वारा प्रस्तुत 11 अहम परियोजनाओं के लिए 54 खरब 60 अरब चीनी युआन की पूंजी दी जा चुकी है।
साथ ही चीन में आर्थिक ढांचागत बंदोबस्त भी आगे विकसित हो रहा है, कृषि की परिस्थिति आम तौर पर स्थिर रही। उपभोग, नवोदित उद्योग और सेवा उद्योग में अपेक्षाकृत तेज़ विकास हुआ है। रोजगार की स्थिति भी स्थिर बनी रहती है।
(श्याओयांग)