पहले तिमाही में चीन का आयात-निर्यात कम हुआ
2016-04-13 15:29:38 cri
चीनी कस्टम द्वारा 13 अप्रैल को जारी आकड़ों के अनुसार इस वर्ष के पहले तीन महीनों में चीन का कुल निर्यात-आयात 52 खरब य्वान हुआ, जो गत् वर्ष की तुलना में 5.9 प्रतिशत कम रहा। जिनमें निर्यात 30 खरब य्वान तक पहुंचा जो कि 4.2 प्रतिशत कम हुआ, और आयात 22 खरब य्वान तक पहुंचा जो कि 8.2 प्रतिशत कम हुआ। लेकिन मार्च में चीन का आयात बढ़ा है।
पिछले तीन महीनों में पाकिस्तान, बंग्लादेश, मिस्र, भारत, रूस आदि एक मार्ग एक पट्टी की नीति से संबंधित देशों के प्रति चीन का निर्यात बढ़ा है। लेकिन इसी अवधि में अमेरिका, यूरोप, आसियान देशों के प्रति चीन का निर्यात कम हुआ है।
देव