Web  hindi.cri.cn
    आज विश्व रेडियो दिवस पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल-हिंदी परिवार के आप सभी को अभिनन्दन - रविशंकर बसु
    2016-02-20 10:02:56 cri

    हमारे श्रोता दोस्त रविशंकर बसु के पत्र में लिखा है कि सादर नमस्कार।आज शनिवार 13 फरवरी विश्व रेडियो दिवस है। वर्ष 2011 में यू.एन.ओ. यानी संयुक्त राष्ट्र संघ के यूनेस्को ने प्रस्ताव पारित कर 13 फरवरी को सारी दुनिया में "विश्व रेडियो दिवस" के रूप में मनाने की घोषणा की थी। 13 फरवरी का दिन "विश्व रेडियो दिवस" के रूप में इसलिए चुना गया क्योंकि 13 फरवरी सन् 1946 से ही रेडियो संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अपने रेडियो प्रसारण की शुरुआत की गई थी। विश्व रेडियो दिवस का आयोजन प्रसारण संस्थाओं के बीच अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने में रेडियो की भूमिका की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है। इस वर्ष का विषय है – आपात स्थिति और आपदा के समय में रेडियो। आज के डिजिटल और इंटरनेट के युग में पूरे विश्व में बदलाव हुआ ,परन्तु रेडियो हमेशा सबसे सस्ता व सुविधापूर्ण प्रचार-प्रसार का माध्यम बना रहा है । रेडियो विश्व की लगभग 95 प्रतिशत आबादी तक पहुंचता है। अफ्रीका और एशिया के अनेक देशों में अब भी भारी संख्या में लोग रेडियो सुनते हैं। रेडियो, संचार का एक बेहतरीन माध्यम है। दुनिया के किसी भी कोने में रेडियो सुना जा सकता है। रेडियो ही एक माध्यम है जो अमीर और गरीब के बीच भेदभाव नहीं करता है। रेडियो हमारा मनोरंजन करता है, हमें शिक्षित करता है, हमें सूचनाओं और जानकारियों से लैस करता है और सारी दुनिया में लोकतान्त्रिक बदलावों को प्रोत्साहित करता है। आज रेडियो मोबाइल में भी है। गाड़ी में भी। घर पर तो कई रूपों में है। मोबाइल एप के रूप में भी है और वेब स्ट्रीमिंग के रूप में भी। रेडियो ने दिलों को जोड़ा। रेडियो दिल में उतरा। जिंदगी का सुरीला साथी बना। आपदाओं में रेडियो सूचना का जरिया बना।

    चाइना रेडियो इंटरनेशनल (पुराना नाम रेडियो पेकिंग) दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी रेडियो प्रसारण कम्पनियों में से एक है। सीआरआई ने आज से 75 साल पहले (3 दिसंबर 1941) अपने प्रसारण शुरू किए थे। आज सीआरआई के प्रसारण दुनिया की 65 भाषाओं में दुनिया के सभी महाद्वीपों के निवासी सुनते हैं। इस साल अंग्रेजी नव वर्ष के शुभ अवसर पर चाइना रेडियो इंटरनेशनल के महानिदेशक श्री वांग गंग न्यैन का बधाई संदेश से पता चला कि 2016 साल में चाइना रेडियो इंटरनेशनल अपने श्रोताओं को बेहतरीन और समकालीन सूचनाएं प्रदान करेगा और श्रोताओं के साथ अधिक सुचारू और सुविधाजनक तौर पर आदान प्रदान करेगा। वर्ष 2015 में सीआरआई ने कुल 161 देशों और क्षेत्रों की तरफ से 1 करोड़ 45 लाख 4 हजार पत्र या वेब संदेश प्राप्त किये हैं। सीआरआई के प्रशंसकों की संख्या 5 करोड़, 63 लाख 63 हजार तक जा पहुंची है। इससे स्पष्ट हो जाता है कि सीआरआई वर्तमान समय में विश्व का नंबर वन रेडियो स्टेशन है ।

    अंत में आज विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर चाइना रेडियो के सभी श्रोताओं को बधाई और प्यार भरा नमस्कार चाइना रेडियो इंटरनेशनल-हिंदी परिवार के समस्त प्रसारकों को ।

    © China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
    16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040