रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे,होली की ढेरों शुभकामनाएं : रविशंकर बसु
2016-03-30 10:01:56 cri
होली त्योहर पर हमारे श्रोता दोस्त रविशंकर बसु ने हमें ईमेल भेजा। उन्होंने लिखा है, मैं होली के त्योहार पर अपने न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब की सभी साथियों की ओर से सीआरआई हिंदी विभाग की सभी उद्घोषक एवं उद्घोषिका एवं सभी श्रोता मित्रों एवं नेट पाठकों को होली की बहुत-बहुत मुबारकबाद देता हूं।"रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे..."
होली के त्योहार पर हमारे न्यू हराइज़न रेडियो लिस्नर्स क्लब के सांस्कृतिक संपादक देवशंकर चक्रवर्त्ती ने अपने परिवार,दोस्तों और पड़ोसियों के साथ होली खेला है जिसका कुछ फोटों मैं आपके पास भेज रहा हूं।अगर ये फोटो आप लोगों को पसंद आएँ,तो कृपा करके कुछ फोटों आपकी वेब साईट पर अपलोड करेंगे।
आपके विचार (0 टिप्पणियां)
![]()
कोई टिप्पणी नहीं
powered by changyan
|