चीन-भारत उद्योग सहयोग वार्तालाप मध्य चीन के छांगशा में आयोजित
2016-04-11 18:29:17 cri
चीन-भारत उद्योग सहयोग वार्ता 11 अप्रैल को मध्य चीन के हूनान प्रांत के छांगशा में आयोजित हुई। मौके पर पर्यटन, रिएल एस्टेट,ई-वाणिज्य, विदेशी व्यापार, टेलिकॉम व ऊर्जा, बुनियादी संरचनाओं का निर्माण आदि क्षेत्रों में सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गयी।
क्वांगचो स्थित चीनी जनरल कांसुलेट के जनरल कांसुलर सेइलास टेन्गल ने कहा कि चीन क्रमशः तीन सालों में विश्व में सबसे बड़ा पर्यटन खर्च वाला देश बन चुका है। 2014 में भारत में 6 करोड़ लोगों ने विदेशी यात्रा की। यदि चीन व भारत एक दूसरे के लिए सबसे लोकप्रिय पर्यटन गंतव्य देश बन जाते हैं, तो दोनों देश आर्थिक व व्यापारिक आवाजाही में बड़ी भूमिका अदा कर सकेंगे।
गौरतलब है कि चीन का हूनान प्रांत चीन-भारत मैत्रीपूर्ण सहयोग का अहम प्रांत है। हूनान भारत में सबसे ज्यादा पूंजी देने वाले प्रांतों में से एक है। हाल में हूनान के 17 कारोबारों ने भारत में पूंजी निवेश किया और पूंजी की कुल रकम 4 करोड़ 86 लाख 50 हजार अमेरिकी डॉलर तक पहुंची है।
(श्याओयांग)