रूसी एनजीएस की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के क्रास्नायार्स्क शहर में देशभक्ति थीम वाला रेस्तरां खोला गया है। जिसके डिज़ाइन में मुख्य तौर पर सफ़ेद, नीले और लाल तीनों रंगों का प्रयोग किया गया है, जो रूसी राष्ट्रीय ध्वज का रंग है। रेस्त्रां की दीवारों पर वर्तमान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के फोटो लगाए गए हैं।
"राष्ट्रपति"नाम के इस रेस्त्रां की बाहरी दीवारों पर रूसी राष्ट्रीय ध्वज का चित्र बनाया गया है। इसके भीतर बार सहित प्रमुख कक्ष और बालकों के लिये दो कक्ष हैं। प्रमुख कमरे की दीवार पर एक बहुत बड़ा चित्र लगाया गया है, जिसकी पृष्ठभूमि रूसी राष्ट्रीय ध्वज और मुख्य विषय एक बलवान भालू। अन्य दीवारों पर राष्ट्पति पुतिन के अलग समय के फोटो लगाए गए हैं। उनमें एक दीवार पर लगाए गए फोटो को दिल का आकार दिया गया है। रेस्त्रां में एक छोटे से मंच की पृष्ठभूमि लाल चौक और क्रेमलिन भवन की रात्रि का दृश्य है।
मज़ेदार बात यह है कि रेस्तरां के शौचालय के द्वार के फ़्लोर मैट पर अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज चित्रित है। शौचालय के भीतर दीवारों पर ब्रेटिन, अमेरिका और जर्मनी के राष्ट्रीय नेताओं के फोटो लगाए गए हैं। टॉयलेट पेपर पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का चित्र बनाया गया है।
इस रेस्त्रां की मालिकिन स्वेत्लाना अमेरिका में पढ़ती थी। स्वदेश वापस लौटने के बाद वह इस प्रकार से देशबंधुओं के साथ मातृभूमि के प्रति अपना प्यार दिखा रही है। लेकिन इसके रेस्त्रां में इस तरह के डिज़ाइन के प्रति लोगों के बीच विवादित है। कुछ लोग इसका स्वागत कर रहे हैं और वे रेस्त्रां के नियमित ग्राहक बन गए हैं। लेकिन अन्य कुछ लोगों ने कहा कि इससे शत्रुता और बढ़ेगी। क्योंकि मानव जाति के अभिमान का अपमान करना कानून का उल्लंघन है और कानून का उल्लंघन देशभक्ति नहीं है।
(श्याओ थांग)