चीन : एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार रकम करीब 10 खरब अमेरिकी डॉलर
2016-04-08 17:02:08 cri
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता शन तानयांग ने 7 अप्रैल को कहा कि 2015 में चीन और एक पट्टी एक मार्ग से जुड़े संबंधित देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार रकम 9 खरब 95 अरब 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंची है, जो देश की कुल व्यापार रकम का 25.1 प्रतिशत रहा।
गत वर्ष के मार्च में चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने विकास व सुधार कमेटी और विदेश मंत्रालय के साथ संयुक्त रूप से रेशम मार्ग और 21वीं शताब्दी समुद्री रेशम मार्ग के निर्माण को आगे बढ़ाने का उद्धेश्य व कार्यक्रम जारी किया। चीनी वाणिज्य मंत्रालय के एक नियमित न्यूज ब्रीफिंग में शन तानयांग ने कहा कि पिछले एक साल में चीन ने संबंधित देशों के साथ आवाजाही और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग को मजबूत किया और प्रचुर उपलब्धियां हासिल कीं। 2015 में संबंधित देशों में चीनी कारोबारों की प्रत्यक्ष पूंजी 14 अरब 82 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी और चीन में संबंधित देशों की पूंजी 8 अरब 46 करोड़ अमेरिकी डॉलर थी, जो 2014 की तुलना में अलग-अलग तौर पर 18.2 प्रतिशत और 23.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
(श्याओयांग)