केंद्रीय बैंक द्वारा पहली बार एसडीआर निर्धारित विदेशी मुद्रा भंडार डेटा रिलीज़
2016-04-08 09:13:42 cri
चीनी जन बैंक ने 7 अप्रैल को पहली बार अमेरिकी डॉलर सहित विशेष आहरण अधिकार यानी स्पेशल ड्राइंग राइट (एसडीआर) निर्धारित विदेशी मुद्रा भंडार डेटा भी रिलीज़ किया। आंकड़ों के मुताबिक मार्च में चीन के विदेशी मुद्रा भंडार की शेष राशि 32.1 खरब अमेरिकी डॉलर था यानी 22.8 खरब एसडीआर था।
केंद्रीय बैंक के प्रशासन के मुताबिक एसडीआर का विनिमय दर मुद्रा की तुलना में ज्यादा स्थिर है। एसडीआर निर्धारित विदेशी मुद्रा भंडार की रिपोर्ट मुख्य देशों के विनिमय दरों की अक्सर भारी अस्थिरता से मूल्यांकन परिवर्तित होने के खतरे को कम कर सकती है। जिससे विदेशी मुद्रा भंडार का पूरा मूल्य ज्यादा स्पष्ट हो जाएगा।
विशेषज्ञों का मानना है कि केंद्रीय बैंक के एसडीआर के उपयोग का विस्तार करना विदेशी निवेशकों के लिए अंतर-बैंक बांड बाजार के आगे खुलने से मेल खाता है।
(नीलम)