भारत स्थित चीनी राजदूत ल यू छेंग ने 7 अप्रैल को नई दिल्ली में आयोजित भारत-स्छवान पर्यटन प्रसार सम्मेलन में भाग लिया और भाषण भी दिया। इस सम्मेलन में चीन के स्छवान प्रांत की सरकार के उप गवर्नर वांग निंग, एशिया प्रशांत पर्यटन संघ की भारत शाखा के कार्यकारी निदेशक सांगा, चीन और भारत की पर्यटन संस्थाओं और मीडिया के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
ल यू छेंग ने भाषण देते हुए कहा कि इधर के वर्षों में चीन-भारत संबंध का विकास पूरी तरह से हो रहा है, और पर्यटन सहयोग की बेहतर स्थिति बन रही है। पिछले वर्ष एक दूसरे के यहां की यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या 10 लाख से भी अधिक रही। अनुमान है कि इस वर्ष 25 प्रतिशत की बढोतरी होगी। इस वर्ष भारत में आयोजित चीनी पर्यटन वर्ष की सिलसिलेवार गतिविधियों में से एक के रूप में भारत-स्छवान पर्यटन प्रसार सम्मेलन में स्छवान की विशेष संस्कृति और सुन्दर दृश्य का प्रदर्शन किया गया, जिससे पर्यटन क्षेत्र में चीन और भारत के बीच सहयोग, दोनों देशों की जनता के बीच समझ और मैत्री को आगे बढ़ाया जा सके।
(वनिता)