कनाडा के सरकारी अधिकारी ने कहा कि कनाडा संभवतः एशिया आधारभूत संस्थापन निवेश बैंक यानी एआईआईबी में भाग लेगा। इस मुद्दे को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू खांग ने 7 अप्रैल को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन एआईआईबी के विकास और विस्तार पर संतुष्ट है। ताकि अधिक से अधिक देशों को इससे लाभ मिल सके।
रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ने हाल में कहा था कि स्टीफन हार्पर सरकार ने एआईआईबी में भागीदारी को अस्वीकार किया है, जिससे कनाडा एआईआईबी के संस्थापक सदस्य देश नहीं बना और मौका गंवा दिया। अब कनाडा संभवतः एआईआईबी में भाग लेगा।
लू खांग ने संबंधित सवाल का जवाब देते हुए कहा कि एआईआईबी एक खुली और समावेशी बहुपक्षीय विकास संस्था है, जो《एआईआईबी संधि》के अनुसार नए सदस्य स्वीकार करती है। संधि में निर्धारित किया गया था कि सदस्य की हैसियत के अनुकूल होने वाले देश और क्षेत्र को परिषद की मंजूरी पाकर एआईआईबी का सदस्य बन सकता है।
लू खांग ने कहा कि एआईआईबी की स्थापना के प्रस्ताव प्रस्तुत करने वाले देश के रूप में चीन इस संस्था के विकास और विस्तार पर खुश है। ताकि भूमंडलीय आर्थिक पुनरुत्थान, क्षेत्रीय आधारभूत संस्थापनों के निर्माण, आपसी संपर्क और समान विकास के लिए अधिक भूमिका निभा सके और ज्यादा से ज्यादा देशों को इससे फायदा मिल सके।
(श्याओ थांग)