5 अप्रैल को दक्षिण पश्चिमी चीन के क्वीचो प्रांत और भारत के राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के सहयोग में सॉफ्टवेयर आउटसोर्सिंग व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान औपचारिक रूप से खोला गया। क्वीचो प्रांत के क्वेइआन क्षेत्र स्थित यह प्रशिक्षण संस्थान सॉफ्टवेयर और बड़े डेटा उद्योग के व्यावसायिक लोगों के लिए प्रशिक्षण केंद्र है।
भारत की राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आईटी समाधान कंपनी है, जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। यह कंपनी दुनिया के 40 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में काम कर रही है, जो चीन में आई भारत की पहली आईटी कंपनी है।
चीन स्थित दूतावास के मिनिस्टर बाला बी.भास्कर ने कहा कि यह प्रशिक्षण संस्थान चीन और भारत के बीच मित्रता का प्रतीक है। क्वेइआन क्षेत्र के प्रबंधन समिति के प्रधान मा छांगछिंग ने कहा कि इससे जाहिर है कि क्वीचो और भारत के सहयोग एक नए स्तर पर पहुँच गए हैं। क्वीचो भारत के साथ व्यापारिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मज़बूत करेगा।
(नीलम)