भारत स्थित चीनी राजदूत ला यू छंग ने 1 अप्रैल को अपने कार्यालय में भारत के पूर्व राजदूत अशोक कुमार कांत से भेंट की ।
भेंट में अशोक कुमार कांत ने राजदूत ला यू छंग द्वारा अपने कार्यकाल में भारत-चीन संबंधों के विकास के लिए किये गये योगदान की प्रंशसा की और कहा कि वर्तमान में भारत और चीन के बीच वरिष्ठ नेताओं की घनिष्ठ आवाजाही हो रही है, और विभिन्न क्षेत्रों में वास्तविक सहयोग सुचारु रूप से किया जा रहा है।
राजदूत ला यू छंग ने कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनपींग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोशिशों से चीन और भारत के बीच संबंधों की सकारात्मक प्रगतियां हासिल हुई हैं। मुझे भी इसमें भाग लेने का मौका मिला, यह सौभाग्यवश है । आशा है कि चीन और भारत के समान प्रयासों के जरिये द्विपक्षीय संबंधों की नयी नयी प्रगतियां प्राप्त हो सकेंगी ।
राजदूत ला यू छंग का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने वाला है।
( हूमिन )