भारत स्थित चीनी दूतावास में नाथूला की तीर्थ यात्रा के नए रास्ते को खोलने की पहली वर्षगांठ की खुशियां मनाई गईं
2016-03-30 09:11:02 cri
28 मार्च को भारत स्थित चीनी दूतावास में नाथूला तीर्थ यात्रा के नए रास्ते को खोलने की पहली वर्षगांठ की खुशियां मनाई गईं। भारतीय संसद के भारत-चीन मैत्री दल के अध्यक्ष, भारत की राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य तरुण विजय ने इसमें भाग लिया और भाषण भी दिया।
भारत स्थित चीनी राजदूत ल यू छेंग ने भाषण देते हुए कहा कि वर्ष 2014 में चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच संपन्न महत्वपूर्ण सहमति के अनुसार नाथूला तीर्थ स्थल की यात्रा का नया रास्ता वर्ष 2015 के 22 जून को खुला था। यह नया रास्ता चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक और मील पत्थर बना है। ल यू छेंग ने ये भी कहा कि नए रास्ते को खोलने के एक वर्ष में दोनों देशों की जनता के बीच संपर्क दिन प्रति दिन बढ़ रहा है।