मध्य अफ्रीकी देशों के आर्थिक समुदाय की आर्थिक वृद्धि दर निरंतर धीमी होगी
2016-03-29 09:48:45 cri
कैमरून ट्रिब्यून की रियोर्ट के अनुसार मध्य अफ्रीकी देशों के बैंकों की मौद्रिक नीति समिति ने हाल ही में वर्ष 2016 की पहली कार्य बैठक बुलाई। बैठक का विचार है कि इस वर्ष इस संगठन के सदस्य देशों की आर्थिक वृद्धि दर निरंतर धीमी होगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले वर्ष मध्य अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय के 6 सदस्यीय देशों की औसत आर्थिक वृद्धि दर 2.8 प्रतिशत रही, लेकिन वर्ष 2014 का आंकड़ा 4.8 प्रतिशत था। बड़े हद तक गिरावट का प्रमुख कारण है कि वर्ष 2014 के जून से लेकर अब तक अंतर्राष्ट्रीय तेल बाजार के कीमतों में मंदी जारी है और मध्य अफ्रीका में क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति गंभीर हो रहा है। मौद्रिक नीति समिति के अनुमान के अनुसार इस वर्ष इस संगठन के सदस्य देशों की औसत आर्थिक वृद्धि दर 2 प्रतिशत तक कम होगी।
(वनिता)