अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने 22 मार्च को अपने एक वक्तव्य में कहा कि वह चीनी दूरसंचार कंपनी-जेटीई कोर्परेशन और उसकी सहायक कंपनी कांगशुन को अस्थाई लाइलेंस जारी करेगा। इससे अमेरीका को इन दो चीनी कंपनियों के निर्यात को सीमित करने वाले कदम अस्थाई तौर पर रद्द किए जाएंगे।
गत 7 मार्च को अमेरीका सरकार ने दावा किया था कि चीन के जेटीई कोर्परेशन और उसकी तीन सहायक कंपनियों ने ईरान को अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित सामानों का निर्यात कर अमेरीका की संबद्ध निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया। ऐसे में अमेरीका ने इन चार चीनी कंपनियों को अपनी निर्यात-परिसीमन सूची में डाल दिया। इसके बाद चीनी कंपनियों ने इस सूची से अपने-अपने नाम हटाने के लिए अमेरीका सरकार को आवेदन-पत्र दिए।
22 मार्च को अमेरीकी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि इन चीनी कंपनियों द्वारा अमेरीका सरकार को दिए गए वचन के मद्देनजर उसने इन कंपनियों में से दो को अस्थाई लाइसेंस जारी करने का निर्णय लिया। यह लाइसेंस 24 मार्च से 30 जून तक प्रभावी रहेगी। अगर चीनी कंपनियां संबद्ध समस्या के समाधान में अमेरीका सरकार के साथ सहयोग करती रहें, तो इस लाइसेंस की अवधि अधिक लम्बी हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार चीन के जेटीई दूरसंचार कोर्परेशन ने अमेरिका की अनेक कंपनियों के साथ करीबी सहयोग किया। उसपर अमेरिका सरकार की सीमित रोक से खुद अमेरीकी कंपनियों को भी नुकसान हुआ है।
उधर चीनी कंपनियों ने भी एक बयान जारी कर कहा कि वे इस मामले में अमेरीका सरकार से सहयोग जारी रखेंगी और संबंधित अंतर्राष्ट्रीय नियमों एवं अमेरीका के कानून-कायदों का कड़ाई से पालन करते हुए विश्व दूरसंचार-कार्य में नया योगदान करेंगी।