तीन दिवसीय चीन के विकास संबंधी उच्च स्तरीय मंच का 2016 वार्षिक सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हो रहा है। देशी और विदेशी सरकारी अधिकारियों, विद्वानों और विशेषज्ञों और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पंचवर्षीय योजना को लेकर सुझाव पेश किए।
चीनी उप प्रधानमंत्री चांग काओ ली ने मंच के उद्धाटन समारोह में कहा कि चीनी आर्थिक विकास का रूझान अच्छा बना है। जब तक क्षेत्रीय वित्तीय जोखिम नहीं पैदा होता, तब तक चीनी अर्थव्यवस्था के लिये कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा इस साल चीन जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा। चीन विभिन्न सदस्य देशों के साथ संपर्क और समन्वय बढ़ाने को तैयार है।
चीनी वाणिज्य मंत्री काओ हू छंग ने कहा कि चीन ने 22 व्यापार साझेदारों के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। अगले कदम मुक्त व्यापार क्षेत्र नेटवर्क की स्थापना करना है।
चीनी जन बैंक के गवर्नर चुन श्याओ छ्वान ने कहा कि पूंजी बाजार के विकास में गति दिए जाने के साथ-साथ डायरेक्ट फाइनेंसिंग का विस्तार किए जाने की आवश्यकता है।
(रूपा)